मुंबई की सड़कों पर 'मिर्जापुर' के बैटमैन ने गरीब लोगों को खिलाया खाना, फैंस कर रहे तारीफ

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। अली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। 'फुकरे' में उनके रोल को फैंस ने खासा पसंद किया था, लेकिन अली को सही पहचान वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया के किरदार से मिली। इस वेब सीरीज में अली के किरदार को इतना पसंद किया गया कि फैंस अभी तक उन्हें गुड्डू भैया कहकर ही पुकारते हैं।

भारत में 21 दिन का लॉकडाउन होने के कारण गरीब और भूखे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब अली फजल का नाम भी जुड़ गया है। अली फजल इस मुश्किल की घड़ी में मुंबई में गरीबों को खाना खिला रहे हैं। अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
अली इस दौरान चेहरे पर बैटमैन की तरह मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। अली का यह अवतार देखकर फैंस उन्हें 'मिर्जापुर' का बैटमैन कहकर संबोधित कर रहे हैं। अली ने वीडियो में कहा, 'जिससे डरते थे वही बात हो गई..आहा हा..हा..हाहा...फेस दिखाने की हिम्मत नहीं है, इस वजह से चेहरा ढका हुआ है। पांच नंबर पेट्रोल पंप के पास कई लोग भूखे हैं, उन्हें ही खाना खिलाने जा रहा हूं। आप भी मदद कीजिए छोटा-बड़ा कोई मायने नहीं रखता।'
Jisse darte thhey wohi baat ho gayi!!!! Aahh haa haa haaaaahaaaaaaa...... couldn’t muster up the courage to face the wrath outside. Called up the DCs to help out. We’ve collected some stuff to send to vile parle. Near number 5 petrol pump there are a lot of people in desperate need for food. Music is mine. Any others out there??? Keep doing the work..chhota bada doesn’t matter.
A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Mar 30, 2020 at 9:37pm PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Lokmat News Hindi

अन्य समाचार