राजस्थान से गांव पहुंचे 13 प्रवासी, क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): कोरोना महामारी से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोगों में दहशत हैं। लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की दिशा में ग्रामीण सजग दिख रहे हैं। बावजूद लॉकडाउन को धता बताकर भिन्न-भिन्न राज्यों में रह रहे लोग प्रखंड क्षेत्र स्थित अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के आगमन से ग्रामवासियों के बीच दहशत का माहौल है। अन्य राज्यों से आने वालों की कड़ी में प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के इस्लामपुर के 13 लोग शामिल हैं। सभी बुधवार की सुबह राजस्थान से जैसे-तैसे चलकर अपने-अपने घरों में पहुंचे थे। कुछ ही घंटे के अंदर अन्य राज्यों से आए लोगों के आगमन की सूचना पूरे गांवों में फैल गई। सूचना फैलते ही सभी दहशत में आ गए लेकिन गांव के ही कुछ प्रबुद्धजनों ने अन्य राज्यों से आए लोगों को उनके परिजनों समस्त गांववासियों के हितों के मद्देनजर तत्काल उन्हें घर से निकलकर गांव में ही स्थित मवि इस्लामपुर में शरण लेने को कहा। जिसके बाद बाहर से आए सभी लोग उक्त विद्यालय आ गए, जहां विद्यालय का ताला खुलवा कर बंद कमरे की साफ-सफाई कर विश्राम करने की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी। सूचना पाते ही प्रशासन व चिकित्सा टीम उक्त विद्यालय पहुंच बाहर से आए लोगों की आवश्यक जांच पड़ताल कर दवाइयां देते हुए 14 दिनों तक क्वरंटाइन में रहने की सलाह दी। प्रभारी बीडीओ राजाराम पासवान व थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी से लोगों ने आग्रह किया कि इन लोगों के चिन्हित क्वारंटाइन स्कूल के बजाय इन्हीं विद्यालयों में ही रहने दिया जाय। स्कूल से घर के नजदीक होने की वजह से इनलोगों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सभी निर्देशों का पालन भी किया जाएगा। सभी लोगों के बीच हुए विचार-विमर्श पर उक्त विद्यालय में रहने का निर्देश दिया।

साबुन और मास्क का कर रहे वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार