रेललाइन होकर बंगाल जा रहे श्रमिकों को रेल पुलिस ने रोका

किशनगंज। रेल लाइन होकर बंगाल के इस्लामुपर पैदल जा रहे 13 श्रमिकों को मंगलवार को किशगनंज स्टेशन परिसर में रोक कर जांच की गई। बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के रहने वाले सभी युवकों से पूछताछ के बाद स्वास्थ्य जांच कराई गई। इसमें दो के सर्दी, जुकाम व बुखार बीमार होने की बात सामने आने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद शेष को घर जाने दिया गया।

रेल पुलिस के द्वारा रोके गए 13 में से छह श्रमिक हावड़ा से सोमवार को बस पकड़कर अपने घर बंगाल के इस्लामपुर के लिए निकले थे, लेकिन बस संचालकों ने आधे रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद कुछ दूर पैदल चलकर फिर बोलरो से सभी किशनगंज के रामपुर चेकपोस्ट पहुंचे। इसके अलावा सात लोगों का दल रायगंज से सोमवार को इस्लामुपर के लिए रवाना हुआ। बस व ट्रक से दालकोला पहुंचकर ये लोग भी पिकअप वैन से मंगलवार सुबह को एनएच 31 स्थित रामपुर चेकपोस्ट पहुंचे। चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों ने वाहन को रोककर वापस बंगाल सीमा में लौट जाने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी 13 श्रमिक एकत्र हुए और रेललाइन होकर पैदल इस्लामपुर की ओर रवाना हुआ। रेललाइन किनारे होकर गंतव्य की ओर जा रहे सभी को जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने रोककर वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पूछताछ के बाद सभी भूखे प्यासे को रेल पुलिस कर्मियों द्वारा नाश्ता करवाया गया। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में बीमार होने पर दो युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और शेष को पैदल अपने गंतव्य की ओर जाने दिया गया।
विदेश से घर लौटे 17 का सैंपल भेजा गया पटना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार