लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदार हिरासत में

कैमूर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन है। बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्त दिख रही है जिसका असर रामगढ़ में आठवें दिन देखने को मिला। बुधवार को पूरा बाजार लॉकडाउन दिखा। यहां सभी दुकानें बंद रही। इसी दौरान कुछ दुकानदारों के द्वारा दुकान खोलने की भनक पुलिस को लगी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा एक बालू लदे ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद कुछ किराना की दुकानों में भी ताला लगाकर दुकानदार भाग खड़े हुए। हालांकि उनके ऊपर प्रशासन द्वारा कोई रोक नहीं है। कुछ जगहों पर पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी जिस कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। रामगढ़ बाजार में बुधवार को सन्नाटा रहा।

नगर में खुले नाले पर ढक्कन लगाने का काम शुरू यह भी पढ़ें
गांवों में भी लोग 70 फीसद लॉकडाउन का अनुपालन हो रहा है। थाने पर भी चेकिग ट्राली लगा दी गई है। जहां पर पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे जांच करेंगे। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का पूर्णरूप से पालन नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। दुकान खोलने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा एक ट्रैक्टर भी जब्त हुआ है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार