Realme और Vivo के स्मार्टफोन्स अब हुए इतने महंगे, यहां जानें नई कीमतें

स्मार्टफोन्स पर हाल ही में GST को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. भारत में सारी स्मार्टफोन्स कंपनियां धीरे-धीरे कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर रही है. अब Realme ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दे दी है. हाल ही में लॉन्च हुए Realme 6 और Realme 6 Pro की कीमतें 1,000 रुपये तक बढ़ गई हैं.

ये नई कीमतें 1 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं. रियलमी के अलावा वीवो ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं.
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Realme 6 की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो गई है. इसी तरह Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत अब 17,999 रुपये हो गई है. Realme 5i को जनवरी में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमतें भी बढ़ाई गईं हैं. अब इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.
पिछले महीने लॉन्च हुए Realme C3 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो गई है.
बिल्ट-इन GPS के साथ Fitbit Charge 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Realme X2 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी रियलमी ने की है, वहीं Realme X2 Pro मास्टर एडिशन की कीमत 2,000 रुपये बढ़ाकर 36,999 रुपये कर दी गई है. वहीं, Realme 5, Realme 5s, Realme 5 Pro, Realme X और Realme XT जैसे पुराने फोन्स की कीमतें 1,000 रुपये तक बढ़ाई गईं हैं.
दूसरी तरफ GST रेट हाइक होने से Vivo ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों बढ़ोतरी की घोषणा की है. 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि कंपनी ने Vivo V17, Vivo S1 Pro, Vivo Y19, Vivo Y15 समेत कुछ और दूसरे स्मार्टफोन्स की कीमतों में देश में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं.
चुनिंदा स्मार्टफोन्स की नई कीमतों के बारे में बात करें तो Vivo Y19 की शुरुआती कीमत अब 14,990 रुपये हो गई है. इसी तरह Vivo Y91i की नई कीमत 7,990 रुपये, Vivo Y15 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये और Vivo Y12 की नई कीमत 10,990 रुपये हो गई है.

अन्य समाचार