अब मिलने लगा मुफ्त गैस सिलेंडर

केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं को अगले तीन महीने अप्रैल से जून तक के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है। इसकी बुकिग बुधवार से शुरू हो गई है।

इंडेन गैस वितरक उदय शंकर के अनुसार उज्जवला योजना के लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के एलपीजी लागत की पूर्ण धनराशि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिक किए गए बैंक खाते में अग्रिम रूप से ट्रांसफर हो जाएगी। ग्राहक उक्त राशि अपने गैस एजेंसी से सिलेंडर प्राप्त करते समय देगा। होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि पहला सिलेंडर उठाने के बाद दूसरे सिलेंडर की राशि डाल दी जाएगी। लगातार तीन महीने तक एक सिलेंडर की कीमत उनके खाते में जाएगी, लेकिन अगर पैसा डालने के बाद वे पहला सिलेंडर नहीं उठाएंगे, तो दूसरे सिलेंडर की राशि उनके खाते में नहीं जाएगी। कहा कि उज्ज्वला योजना को भी सामान उपभोक्ता की तरह ही 15 दिन के बाद नंबर लगाना होगा, लेकिन 15 दिन पर सिलेंडर ले भी लेते हैं, तो सरकार पैसा उन्हें एक महीना बाद ही देगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार