वैशाली जिले में बाहर से आए 7285 लोग, रखे गये हैं क्वारंटाइन में

हाजीपुर : कारोना के संक्रमण को रोकने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। डीएम उदिता सिंह एवं एसपी गौरव मंगला हालात की लगातार मॉनिटरिग कर रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हालात की समीक्षा की एवं जिला प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना के संक्रमण को खत्म करने एवं लोगों को मदद दिलाने का निर्देश दिया है। साथ ही लॉकडाउन के आदेश का पूरी तरह पालन कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। वहीं प्रशासनिक स्तर पर विदेश एवं दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। जिले में अब तक 7285 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इनमें 237 लोग विदेश से आए हैं जबकि शेष 7048 लोग देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं। विदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों जो लोग यहां आ रहे हैं, उनकी मेडिकल टीम से जांच कराई जा रही है और सभी को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में मेडिकल सुपरविजन में रखा जा रहा है। जिले में अब तक बाहर से आए 5 हजार से अधिक लोगों की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिग की है। वहीं जिले में स्थापित श्रमिक कोषांग में करीब 2500 लोगों ने जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर दूसरे राज्यों में फंसे होने की जानकारी दी है। अनुरोध के आलोक में सभी को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने को लेकर नई दिल्ली स्थित बिहार भवन को सूचना दी गई है। डीएम उदिता सिंह ने सभी अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ हालात से मुकाबला करने को कहा है। वैशाली के 2500 लोग फंसे हैं देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए किए गए लॉकडाउन को लेकर वैशाली जिले के 2500 लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए लोगों ने रविवार से हाजीपुर में कार्यरत हुए श्रमिक कोषांग को हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इस संबंध में सूचना दी है। सबसे अधिक लोग तमिलनाडु में फंसे हुए हैं। अधिकतर लोगों ने भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में नई दिल्ली स्थित बिहार भवन को वैशाली जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में सूचना दी गई है। हाजीपुर में रविवार से कार्यरत श्रमिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वैशाली के श्रम अधीक्षक के हवाले से इस संबंध में बताया गया है कि विभिन्न राज्यों से वैशाली जिले के दर्जनों लोगों ने श्रमिक कोषांग के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी गई है कि वे लोग वहां फंसे हुए हैं। सभी ने भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। बताया गया है कि सभी झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं नई दिल्ली में फंसे हैं। इनमें सबसे अधिक 13 सौ से अधिक लोगों के तमिलनाडु में फंसे होने एवं गुजरात में वैशाली के 250 लोगों के फंसे होने की सूचना दी गई है। वहीं महाराष्ट्र में 55 एवं नई दिल्ली में भी 20 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी गई है। बाहर से आए 7000 से अधिक लोगों की मेडिकल टीम ने की स्क्रीनिग वैशाली जिले में विदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए 7000 से अधिक लोगों की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिग की है। ट्रैकिग एवं मॉनिटरिग कोषांग के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 7000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिग की गई है। अभी तक जिले के किसी व्यक्ति की रिपार्ट में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कई संदिग्ध लोगों की जांच पटना में कराई गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरी मुस्तैदी से सभी अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन : मुख्यमंत्री कोरोना के संक्रमण को खत्म करने को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में की जा रही प्रशासनिक कार्रवाईयों के बीच बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वैशाली जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी को संकट की इस घड़ी में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। बाहर से आए सभी लोगों का मेडिकल जांच कराने एवं 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इस मौके पर डीएम उदिता सिंह एवं एसपी गौरव मंगला ने जिले में की जा रही कार्रवाईयों की जानकारी दी। मौके पर उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीएम लगातार हालात की कर रहीं हैं गहन मॉनिटरिग कोरोना के संक्रमण को खत्म करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर की जा रही व्यापक कार्रवाईयों की प्रगति की डीएम उदिता सिंह लगातार गहन मॉनिटरिग कर रहीं हैं। जिला स्तर पर स्थापित कोषांगों के अलावा सभी प्रखंडों के अफसरों से संपर्क स्थापित कर डीएम जानकारी ले रही हैं। वहीं, प्रखंड स्तर पर स्थापित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत लोगों की मेडिकल जांच कराने एवं उन्हें सरकारी स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया गया है।

चेहराकलां में पकड़ाया फर्जी पुलिस पदाधिकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार