IPL में अगर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे, तो क्या हो सकती है सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, कोरोनावायरस के कारण अभी तक बीसीसीआई ने 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। मौजूदा हालात को देखते हुए अभी कहना मुश्किल है कि 15 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत हो भी पाएगी या नहीं। इसके पीछे की वजह है कि पूरे देश में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हालात पूरी तरह से सामन्य होते है तभी आईपीएल संभव हो सकता है। हालांकि आईपीएल का आयोजन इस साल होता भी है, तो हो सकता है इस विदेशी खिलाड़ी शायद इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
भारत के अलावा पूरे विश्व में कोरोनावायरस फैला हुआ है और अभी तक 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, तो 40,000 हजार से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत समेत पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट नहीं चल रही है, तो दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भारत के आने की अनुमित मिलेगी यह कहना थोड़ा मुश्किल है। दूसरे देश से खिलाड़ी अगर आते हैं, तो इससे खतरा भी बढ़ सकता है।
इसी वजह से बीसीसीआई इस साल के आईपीएल को सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही कराने का फैसला करती है, तो किसी को भी ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए।
आइए नजर डालते हैं आईपीएल में अगर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, तो क्या हो सकती है सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्याकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और मोहित शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे (कप्तान), विजय शंकर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, पवन नेगी, वॉशिंग्टन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकु सिंह, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जैसवाल, मनन वोहरा, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।
किंग्स XI पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन - केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मंदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, कृष्णप्पा गौतम, रिव बिश्नोई, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल और अर्शदीप सिंह।

अन्य समाचार