अप्रैल में पूरे 14 दिन बंद रहेगी बैंक, जल्द निपटा लें अपना काम

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा है। ऐेसे में कुछ जरुरतों की चीजों पर सरकर ने छूट दे रखी है। इन जरुरतों की चीजों में बैंक भी शामिल है लेकिन अप्रैल में करीब दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आपके कोई जरुरी काम बाकी हो तो आप उन्हें इन छुट्टियों से पहले ही निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इस माह अप्रैल में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 14 दिन बंद रहेंगे। 1 अप्रैल सभी राज्योें में वार्षिक क्लोजिंग के लिए छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा 2 अप्रैल अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, दहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला आदि में राम नवमी की छुट्टी रहेगी। 5 अप्रैल को सभी राज्य में रविवार, 6 अप्रैल को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी।
10 अप्रैल ऐजवल, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दहरादून, हैदराबाद, गैंगटॉक, कानपुर, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम में गुड फ्राइडे की, 11 अप्रैल सभी राज्य में दूसरा शनिवार, 12 अप्रैल 2020 सभी राज्य में रविवार, 13 अप्रैल अगरताला, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू, श्रीनगर में बिजु फेस्टिवल, बैसाखी, बोहाग बिहू पर्व की छुट्टी रहेगी।
कई राज्यों में 14 और 15 अप्रैल को भी छुट्टी रहेगी। 19 अप्रैल को रविवार तो 20 अप्रैल कई राज्योें में गरिया पूजा की छुट्टी रहेगी। 25 अप्रैल चैथा शनिवार और 26 अप्रैल रविवार की छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों की जानकारी आरबीआई ने अपनी वेबसाइट के जरीए दी है।

अन्य समाचार