दुकान खोलकर मजमा लगाने के मामले में पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

महुआ : लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलकर मजमा लगाने के मामले में महुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जगहों पर 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सभी सात लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर महुआ थाने पर ले आई।

महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के बावजूद पुलिस को महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया में लेथ मशीन का संचालन किए जाने की सूचना मिली। यह भी पता चला कि कई मजदूर एक साथ काम कर रहे हैं। महुआ पुलिस ने वहां छापामारी की। पुलिस को आते देखकर कई लोग तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने वहां लेथ मशीन के संचालक सहित चार लोगों से पूछताछ की तथा लॉकडाउन में लेथ मशीन का संचालन करने के मामले में सुपौल टरिया के विनोद शर्मा के अलावा रूसुलपुर मुबारक के रामचंद्र राय, रामविलास राय एवं विकास शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की।
चेहराकलां में पकड़ाया फर्जी पुलिस पदाधिकारी यह भी पढ़ें
वहीं कन्हौली बाजार में दुकान पर मजमा लगा कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में बिशनपुर बेझा कन्हौली गांव के विनोद झा, विनोद कुमार एवं शिवपुर कन्हौली के रामनरेश महतो पर मामला दर्ज की गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार