तबलीगी जमात पर आया फिल्मी सितारों का रिएक्शन, बोले- मिलिर्टी की जरूरत है...

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) से निकलकर देशभर में गए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग डरे हुए हैं. इस मरकज से मिले करीब 100 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं वहीं कई संदिग्धों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरकज के लोगों की इस हरकत पर अब बॉलीवुड का भी रिएक्शन आ रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) पर ट्वीट करते हुए एक बड़ा बयान दिया है तो वहीं बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

: Birthday Special: शादी से पहले अजय देवगन ने तोड़े थे इन एक्ट्रेसेस के दिल, एक ने तो खाया था जहर!
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए देश में मिलिट्री इमरजेंसी की मांग की है. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज ये हुआ, कल क्या-क्या होना है? इसलिए मैं कह रहा था कि हमें मिलिर्टी की जरूरत है. इमरजेंसी'. ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Aaj ye hua kal kya kya hona hai? That is why I said we need the military out. Emergency.
इससे पहले भी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने देश में इमरजेंसी को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अपने पुराने ट्वीट में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा था, 'प्रिय भारतवासियों, हमें इमरजेंसी की घोषणा करनी होगी. देखिए हमारे देश में क्या हो रहा है? अगर टीवी पर यकीन करें तो लोग पुलिसवालों मेडिकल स्टाफ को को पीट रहे हैं. स्थिति नियंत्रित करने का कोई तरीका नहीं है. हम सभी के लिए यही अच्छा है. दहशत बढ़ रही है.'
: अभिनेत्री दिव्या खोसला बोलीं- जब देश को फंड की जरूरत है तो केजरीवाल ये क्या कर रहे हैं?
Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what's happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.
वहीं एक्ट्रेस टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटव्यू में तबलीगी जमात की इस हरकत पर बात करते हुए कहा कि देश में बहुत से धर्म हैं कोई भी किसी तरह के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले रहा है. मैं आप सबसे हाथ जोड़कर कहूंगी कि आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उस समय हमें राजनीतिक, धार्मिक जातियों से जुड़ी बातों को बंद कर देना चाहिए.'
#throwback #miamidays? need a holiday @nikhiljainoffcl hope this#coronavirus chapter ends soon... Be safe.. Be alert... take precautions..!!
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on Mar 12, 2020 at 4:12am PDT

Say Shalom to the Hunters, in Shatranj style. @primevideoin #HuntersTV
A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on Mar 17, 2020 at 5:50am PDT

वहीं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि जब सरकार ने लॉकडाउन करने के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन. इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई दूसरों की जिंदगी को भी जोखिम में डाल रहे हैं.'
function ytkNtefWTsqrk(){var p = new YT.Player("div_kNtefWTsqrk", {height: document.getElementById("div_kNtefWTsqrk").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_kNtefWTsqrk").offsetWidth,videoId: "kNtefWTsqrk"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytkNtefWTsqrk");

अन्य समाचार