टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत बुमराह के साथ लाइव चैट में की यह बड़ी वार्ता

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस वक्त मैदान से क्रिकेट एक्शन गायब है, हालांकि सभी क्रिकेटर किसी ना किसी तरह से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं।

बुधवार को टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया व वो अपने साथी खिलाड़ी व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करने आए। रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस लाइव वार्ता का फैंस ने खूब लुत्फ उठाया। वार्ता के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के बारे में वार्ता की व साथ ही उन्होंने भारतीय प्रीमियर लीग 2020 पर भी चर्चा की। बता दें भारतीय प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से प्रारम्भ होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया है।कुछ फैंस की मांग से चिढ़े रोहित शर्मा बता दें जसप्रीत बुमराह से वार्ता के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ फैंस की वजह से चिढ़ गए। दरअसल ये फैंस लगातार रोहित शर्मा व बुमराह से अंग्रेजी में बात करने की मांग कर रहे थे लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान ने अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर दी।रोहित शर्मा ने फैंस को साफ कहा, 'वो कह रहे हैं कि अंग्रेजी में बात करे लेकिन नहीं हम भारतीय हैं इसलिए हिंदी में ही बात करेंगे। ' रोहित शर्मा की इस बात के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी रोहित शर्मा की बात को ठीक ठहराया व उन्होंने भी हिंदी में ही वार्ता जारी रखने की बात कही।रोहित-बुमराह के बीच हुई ये बातचीत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व जसप्रीत बुमराह के बीच बहुत ज्यादा दिलचस्प वार्ता हुई। रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं तो अच्छा हूं घर पर आराम कर रहा हूं। अभी आईपीएल प्रारम्भ होता तो हैदराबाद से मैच होता। मैं तुम लोगों को बोल रहा होता कि टॉस जीत गए या पराजय गए। हैदराबाद में टॉस हारते ही हैं हम। हैदराबाद में बहुत कम रन बनते हैं। ' इसके बाद बुमराह ने कहा, 'मुंबई से अच्छा हैदराबाद का ग्राउंड है। मुंबई में मौसम बदल गया है बहुत ठंडी हवा हो गई है। मेरी चोट ठीक हो गई है, मैं तो खेलने का इंतजार कर रहा हूं। सबकुछ बेकार हो गया है। 'रोहित शर्मा ने बुमराह से पूछा वर्कआउट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा तेज गेंदबाजों के लिए बुमराह से घर पर करने वाली अभ्यास भी पूछी। रोहित शर्मा ने कहा, 'घर पर बैठकर तेज गेंदबाज कैसा वर्कआउट कर सकते हैं। ' इसके बाद बुमराह ने बताया, 'घर पर बॉडी वेट वर्कआउट कर सकते हैं। जंप स्क्वॉट, लंजिस कर सकते हैं। सुपरसेट वर्कआउट कर सकते हैं। 'मलिंगा से यॉर्कर नहीं शांत रहना सीखा जसप्रीत बुमराह ने बताया कि सबको लगता है कि उन्होंने लसिथ मलिंगा से यॉर्कर सीखी है लेकिन ऐसा नहीं है। बुमराह ने बताया कि मैंने मलिंगा से शांत रहना सीखा है। वो जिस तरह बाउंड्री खाने के बाद भी हंसते रहते हैं इससे वो खुद से दबाव हटाते हैं।

अन्य समाचार