जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, किसी क्रिकेटर नहीं, इस फुटबॉलर से लेते हैं प्रेरणा

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस साल आईपीएल (IPL) का आयोजन समय पर नहीं हो पाया है. तय कार्यक्रम के अनुसार यह सीजन 29 मार्च से शुरू होना था हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया. भारत (India) में फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और ऐसे में आईपीएल (IPL) कब खेला जाएगा इसको लेकर कुछ साफ नहीं है. हालांकि इस दौरान टीम के खिलाड़ी जरूर अपने फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) औऱ जसप्रीत बुमराह साथ में इंस्टाग्राम पर लाइव आए और फैंस के साथ-साथ एक दूसरे से भी बात की. बुमराह ने इस लाइव वीडियो में बताया कि वह किसी क्रिकेटर से नहीं बल्कि अपने पसंदीदा फुटबॉलर से प्रेरणा लेते हैं. जसप्रीत ने किया खुलासा कौन है पसंदीदा फुटबॉलर बुमराह ने इस दौरान रोहित को बताया कि उन्हें स्वीडन के फुटबॉल जलाटान इब्राहिमवोकिच (Zlatan Ibrahimovic) काफी पसंद हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया, 'मुझे इब्राहिम बहुत पसंद है. मैं उनकी कहानी में अपनी कहानी देखता हूं. शुरुआत में लोगों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था औऱ फिर वह स्टार बने. मुझे भी शुरुआत में लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन मैंने उन्हें गलत साबित किया और अब भी कर रहा हूं. बुमराह ने इस लाइव वीडियो में लसित मलिंगा के बारे में भी बात की और बताया कैसे उन्हें श्रीलंकाई गेंदबाज से मदद मिली. बुमराह ने कहा, 'शुरुआत में बात करना मुश्किल होता था. उन्होंने मुझे सिखाया कि जब बल्लेबाज उनकी पिटाई कर रहे होते हैं तो वह मुस्कुराते हैं. शुरुआत में मुझे ऐसी स्थिति में बहुत गुस्सा आता था पर मलिंगा ने बताया कि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है.'मुंबई इंडियंस में हुए कुछ बदलाव रोहित ने आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर कहा, कि वह काफी उत्साहित हैं. मुंबई ने इस साल न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन को टीम में शामिल किया है. मुंबई के कप्तान ने कहा, 'हम इस बार हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन हम कोरोना वायरस जैसी चीजों की नहीं रोक सकते.' मुंबई इंडियंस ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था. 2011 World Cup : एमएस धोनी ने लगाया था ऐतिहासिक छक्का, तब कहां थे आप... ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है वीडियो 28 साल बाद... 2011 विश्व कप जीत के हर लम्हे को फिर से जीने के लिए ये खबर जरूर

अन्य समाचार