अन्य प्रदेशों से आए सात हजार से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिग

कैमूर। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान जिले में बाहर से आने वाले लोगों को चिह्नित करने का काम तीव्र गति से हो रहा है। इसमें अब तक दूसरे राज्यों से आए सात हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिग की गई है। इसमें जो लोग बाहर से बार्डर पर आए हैं उनकी स्क्रीनिग कर उन्हें उनके गृह जिला तक प्रशासन के द्वारा भेजवा दिया गया है। इसके अलावा 108 विदेश से आने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है। साथ ही अब तक सात लोगों को संदिग्ध मानते हुए पटना भेजा गया लेकिन उक्त सभी निगेटिव मिले हैं। साथ ही अब तक जिले में बनाए गए विभिन्न सेंटर पर 46 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। केयर के जिला टीम लीडर नसीरुद्दीन अंसारी ने बताया कि जिला में केयर की पूरी टीम कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए अपने स्तर  से प्रयास कर रही है। सभी  प्रखंड प्रबंधक विभाग की टीम के साथ बाहर से आए हुए यात्रियों की जानकारी लेकर डाटा बनाने व उन्हें गूगल पर अपलोड करने, दवाईयों व जरूरी सामान मुहैया करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना दी जाएगी कंट्रोल रूम में यह भी पढ़ें
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और जनता को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग दूसरे विभागों के सहयोग से प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के साथ आइसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, केयर, जिला प्रशासन, जीविका और यूनिसे़फ की टीम मुस्तैदी से जिले में बाहर से आए हर एक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी ले रही है और उनका डाटा तैयार कर रही है। बाहर से आए प्रत्येक यात्री के ट्रैकिग और स्क्रीनिग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा संदिग्ध मरीज को विशेष ध्यान रखते हुए उनको आइसोलशन में या होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार