गोली लगने से हुई मौत मामले में नहीं मिला कोई सुराग

लखीसराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में इंटर के छात्र राजीव कुमार (16) की मौत की गुत्थी सुलझाने में मेदनी चौकी पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बुधवार को भी थानाध्यक्ष मामले की छानबीन को लेकर मृतक के घर पहुंचे। लेकिन, घर के सारे लोग फरार मिले। गांव के लोग पुलिस को कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए।

लोग आपस में घटना को लेकर कानाफूसी कर रहे हैं। यहां शुरुआती समय में पुलिस के कमजोर सूचना तंत्र के कारण स्वजन एवं ग्रामीण शव को ठिकाने लगाने में सफल रहे। घटना गत मंगलवार की ही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अरुण महतो के पुत्र राजीव कुमार उर्फ चिक्कु की मृत्यु घर में रखे पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान फायर हो जाने के कारण गोली लगने से हो गई। घटना के बाद स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में दाह संस्कार दियारा ले जाकर कर दिया। मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मृत युवक के घर छानबीन करने पहुंचे। घर में अरुण महतो का छोटा बेटा मिला। उसने बताया कि राजीव के बीमार होने को लेकर परिवार के अन्य लोग उसी का इलाज कराने के लिए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। घटना की पुष्टि होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि मृत युवक का भाई अपराधी प्रवृत्ति का है जो घर में अवैध हथियार रखता है। कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया था और फिर से वह आपराधिक घटना को लेकर सक्रिय था।
चौथम में अब तक 937 लोगों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार