ओप्पो स्मार्टफोन्स हुए महंगे, जानें यहां नई कीमत

जयपुर। ओप्पो रेनो 3 प्रो, रेनो 2, रेनो 2 एफ और ओप्पो ए 9 2020 ओप्पो के उन स्मार्टफोन्स में से हैं जिन्हें भारत में कीमत में बढ़ोतरी मिली है। कीमतों में संशोधन मोबाइल फोन पर बढ़े हुए जीएसटी स्लैब के अनुरूप है जिसकी घोषणा सरकार ने पिछले महीने की थी। ओप्पो की तरह ही, Xiaomi ने भी हाल ही में अपने Mi और Redmi स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।


ओप्पो रेनो 3 प्रो जो पिछले महीने 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था अब इसकी कीमत 31,990 है। इसी तरह, भारत में ओप्पो रेनो 2 की कीमत रुपये से बढ़ा दी गई है। 36,990 से रु। 38,990। ओप्पो रेनो 2Z की कीमत भी संशोधित की गई है पहले 25990 रूपये थी अब 27,490 रूपये हो गई है।

रेनो सीरीज के अलावा, ओप्पो ने अपने अन्य स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी संशोधन किया है। Oppo A1k, जो कि कंपनी का सबसे किफायती फोन है पहले इसकी कीमत 7,490 थी अब इसकी कीमत 7,990 रुपये है। Oppo A5s की कीमत 2GB रैम वैरिएंट के लिए 8,490 से 8,990 रूपये कर दी गई है। जबकि इसके 3GB मॉडल की कीमत Rs। 8,990 से बढ़ाकर 9,990 रूपये कर दी गई है। Oppo A5s 4GB RAM मॉडल की कीमत 10,990 रूपये से बढ़ाकर 11,990 कर दी गई है। भारत में ओप्पो A5 2020 के बेस 3 जीबी रैम वेरिएंट की 11,490 से रूपये से 12,490 बढ़ा दी गई है। वहीं इसके 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,990 रूपये से बढ़ाकर 13,990 रूपये कर दी गई है। A5 2020 के टॉप-एंड 6GB रैम ऑप्शन की कीमत 1000 रूपये बढ़ गई है। इसकी कीमत 14990 रूपये थी जो 15990 रूपये है।

अन्य समाचार