पटना से पैदल घर पहुंचे लोग

सहरसा। गोलमा पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक पिपरा घाट महादलित बस्ती में पटना से नौ मजदूरों के 30 मार्च की देर रात घर पहुंचते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसे न घर जाने दिया और न गांव में रहने दिया। दो दिनों तक उसी बस्ती के एनपीएस स्कूल में सभी लोगों ने रात बिताई।

सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा के सूचना पर पहुंचा मेडिकल टीम गुरुवार को सबेरे पीएचसी प्रभारी डॉ एलपी भगत मेडिकल टीम के साथ उक्त बस्ती पहुंचे तथा मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी मजबूत स्वस्थ बताए गये। फिर भी चिकित्सा पदाधिकारी ने 14 दिनों तक उक्त विद्यालय में ही रहने की सलाह देते हुए उक्त पंचायत के वार्ड सदस्य आशा आंगनबाड़ी सेविका को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मजदूर नीतू सादा, गेहुरी सादा, शत्रुघ्न सादा, नरेश सादा, संतोष सादा, संदीप कुमार, अमरदीप कुमार, मुकेश कुमार तथा छतरी सादा स्वस्थ हैं। मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलपी भगत के साथ रमण कुमार, राहुल कुमार, डीनू कुमार, कुमारी कंचन मौजूद थे। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि बीडीओ दीपक राम तथा मुखिया रेखा देवी को इसकी सूचना दे दी गई है।
बंजारों को जिला स्कूल मैदान में किया शिफ्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार