बच्ची के स्वजनों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया

मुंगेर। हजरतगंज में बच्ची की मौत मामले में अब स्वास्थ्य विभाग उसके स्वजनों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मुंगेर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद नेशनल हॉस्पिटल में कार्यरत एंबुलेंस चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं, मंगलवार को एंबुलेंस चालक के पड़ोस की एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी मौजूदगी में बच्ची के शव को सिपुर्द ए खाक कर दिया। वहीं, बच्ची के स्वजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। बच्ची के स्वजनों को आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बच्ची एक माह पूर्व से बीमार थी। उसका उपचार भी सदर अस्पताल में किया गया था। सीएस ने कहा कि बच्ची के स्वजनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्ची की मौत किस कारण से हुई थी। बताते चलें कि बुधवार को 115 लोगों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेजा गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक मुंगेर में 259 लोगों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 134 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि, शेष लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। मुंगेर में अब तक कोरोना के सात पॉजिटवि मरीज मिले हैं। मुंगेर में 306 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।

सरकार उज्ज्वला लाभुकों के खाते में देगी राशि, एजेंसी पैसा लेकर ही देगी गैस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार