41 की हुई जांच, छह का रिपोर्ट नेगेटिव

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अब तक जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के 41 संदिग्धों की जांच कराई गई। इसमें छह की जांच रिपोर्ट नगेटिव है और 35 के रिपोर्ट का इंतजार है। इन 41 में दिल्ली के तब्लीगी मरकज निजामुद्दीन से किशनगंज पहुंचे 13 लोगों के जमात का जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है। तब्लीगी जमात से किशगनंज पहुंचे 13 लोगों को लेकर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने चिता व्यक्त करते हुए कहा कि किशनगंज में अब तक सब ठीक है। इन 13 लोगों ने चिता बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जारी सभी नियमों का पालन लोग कर रहे हैं। जरा सी चूक इस बीमारी को पनपने का रास्ता मिल जाएगा, इसलिए पूरी तहर सावधानी बरती जा रही है। जिलेवासी भी लॉकडाउन पूर्ण पालन कर रहे हैं। जो पालन नहीं कर रहे हैं, उनके साथ प्रशासन सख्ती बरत रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो को भोजन के लिए सामग्री का व्यवस्था जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से रेडक्रॉस के द्वारा कराया जा रहा है। जो लोग सहयोग करना चाहते हैं वह एसडीएम या पुलिस उपाधीक्षक से संपर्क करें। खुद से भोजन एवं सामग्री वितरण पर रोक लगा दिया गया है।

सीमा पर 12 नेपाली श्रमिकों को एसएसबी ने रोका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार