पूरे शहर को सैनिटाइज करने का वृहद अभियान शुरू

गोपालगंज : थावे में एक युवक में कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद हर ओर सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। इसी बीच गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय में पूरे शहर को सैनिटाइज कराने के लिए वृहद अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की जिम्मेदारी नगर परिषद व अग्निशमन दस्ते को सौंपी गई है। जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश के बाद गुरुवार को शहर के कई मोहल्ले में नगर परिषद ने अग्निशमन दस्ते के वाहन से छिड़काव किया। छिड़काव में कीट मारने की दवा के साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह अभियान जिला मुख्यालय में लगातार चलाया जाएगा।

दीदी, आपके घर कोई बाहर से तो नहीं आया यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि थावे के बेदुटोला में एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज ने जिला मुख्यालय में पूरे शहर को सैनिटाइज करने का निर्देश नगर परिषद को दिया। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को शहर को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान के लिए कुल 12 टीम का गठन किया गया है। इनमें से तीन टीमें मुख्य पथों छिड़काव का कार्य कर रही हैं। अलावा इसके नौ मैनुअल टीम शहर के गली मोहल्लों के अलावा सभी 28 वार्ड में छिड़काव का कार्य करेंगी। इस अभियान में अग्निशमन दस्ते को पानी और हाइपोक्लोराइड नगर परिषद की ओर से मुहैया कराया जा रहा है। शहर को सैनिटाइज कराने की ऐसी वृहद योजना की जरुरत जिले में कोरोना पॉजेटिव का पहला मामला सामने आने के बाद से ही महसूस की जा रही थी। जिसकी शुरुआत के लिए बुधवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान नियमित चलेगा। कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें। प्रशासन और पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार