खाद्य सामग्री वितरण कर फोटो खिचवाने पर प्रशासन सख्त

- हेल्प लाइन नंबर जारी कर एसपी ने कहा, प्रशासन खुद करेगा जरूरतमंदों की मदद

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने भोजन वितरण के दौरान भीड़ इकट्ठा होने को लेकर चिता जाहिर करते हुए इस पर नियंत्रण को लेकर एक निर्देश जारी किया है। भोजन वितरण के दौरान समाजिक दूरी का पालन नहीं करने के कारण कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने बताया कि किसी को भी  व्यक्तिगत या किसी अन्य सामाजिक संगठन को मौजूदा परिस्थितियों में स्वयं परिचालन और वितरण का अधिकार नहीं दिया गया है। सामाजिक संगठन भी पुलिस प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करे।
संक्रमण का केस नहीं आने से राहत में हैं जिलेवासी यह भी पढ़ें
एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से भोजन वितरण कार्यक्रम का फीडबैक मिल रहा है। जिसमें यह सामने आई है कि भोजन एवं जरूरी सामग्री अत्यंत जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिन्हें आवश्यकता नहीं है वे लोग अनावश्यक मदद ले रहे हैं। साथ ही वितरण कार्यक्रम में व्यक्तिगत प्रचार के फोटो, विडियो ज्यादा बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हित में जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के परामर्श उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज नियाजी(9473191373), मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा(9431822919) व परिचारी प्रवर सुनील कुमार पासवान (8210930139) जारी किया गया है। इनके नंबर पर फोन, एसएमएस या वाट्सएप करके जरूरतमंद लोग खुद या उनके लिए कोई भी जागरूक व्यक्ति सूचना दे सकेंगे और आवश्यकतानुसार तथा उपलब्धता के आधार पर पुलिस की टीम खुद उन्हें उनके क्षेत्रों में जाकर लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे। साथ ही उपरोक्त दोनों नंबर पर सामग्री उपलब्ध करने के इच्छुक व्यक्ति सहर्ष संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार