दीदी, आपके घर कोई बाहर से तो नहीं आया

गोपालगंज : थावे में कोरोना पॉजेटिव का मामला सामने आने के बाद आशा कार्यकर्ता से लेकर आंगनबाड़ी सेविका ने गांवों की ओर अपना रुख कर दिया है। सभी की नजर गांवों में दूसरे प्रांत व विदेश से लौट रहे लोगों पर है। जिनकी सूची तैयार कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचाना है। ताकि समूह स्तर पर कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। प्रशासनिक अधिकारी खुद इस पूरे अभियान की मॉनेटरिग कर रहे हैं।

गुरुवार को तेज धूप के बावजूद आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं का रुख गांवों की ओर रहा। तपती दोपहरी में जब लोग अपने घरों के अंदर कैद हैं, आशा कार्यकर्ता गांव-गांव में लोगों के घरों का दरवाजा खटकटा कर पहुंचकर यह पूछ रहीं थीें कि दीदी, आपके घर कोई बाहर से तो नहीं आया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाएं भी गांवों में जाकर पास-पड़ोस के लोगों के साथ ही बच्चों तक से इस बात की जानकारी ले रही हैं कि कोई व्यक्ति या परिवार दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी छिपाने का तो प्रयास नहीं कर रहा है। सभी पंचायतों के मुखिया भी इस अभियान में आशा कार्यकर्ताओं व सेविकाओं की मदद कर रहे हैं। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पता लगानक के लिए यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे जिले के लोगों की सुरक्षा रखा जा सके।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार