शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही सरकार

सिवान । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 46 वे दिन भी लगातार जारी रही। प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि सरकार शिक्षकों का शोषण कर रही है तथा शिक्षा को रसातल में ले जा रही है। जिले सभी नियोजित शिक्षक सभी भ्रम दूर करते हुए अपनी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर बने रहें, किसी के बहकावे में न आवें मंजिल करीब है। हम सभी नियोजन बाद से मुक्ति तक लड़ाई जारी रखेंगे। सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति तथा तानाशाही रवैया के कारण नियोजित शिक्षक 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। समन्वय समिति के सदस्य वसी अहमद गौसी ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए दमनात्मक कार्रवाई कर रही है तथा तरह-तरह की धमकियां दे रही है। शिक्षक सरकार की धमकी, निलंबन, एफआइआर, वेतन बाधित करने सहित दमन से डरने वाले नहीं है बल्कि और आक्रोशित हो रहे हैं। शिक्षक अपने आसपास के गरीब मजदूर लोगों को भूखे नहीं मरने देंगे। उन्हें अपना पेट काटकर भोजन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने, प्रशासन को सहयोग करने, अफवाह से दूर रहने, बाहर से आए लोगों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने, अपने घर की साफ-सफाई करने, लोगों से दूरी बनाए रखने की जानकारी दी जा रही है।

ड्यूटी करने वाले करीब एक हजार शिक्षकों का हुआ वेतन भुगतान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार