खाद्यान गाड़ी से वसूली करने वाले पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

पूर्णिया। बीकोठी थाना क्षेत्र में खाद्यान लदे गाड़ी से वसूली करने के आरोप में एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर एक पुअनि सहित दो होमगार्ड और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना में पदस्थापित पुअनि वकील प्रसाद शर्मा, होमगार्ड जवान मंजूलाल सौरेन, लखीचन्द मंडल और प्राइवेट चालक श्रवण कुमार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि 27 मार्च की रात थाना की गाड़ी लेकर रात्रि गश्ती के दौरान चावल लदे दो गाड़ी को पकड़ा। दोनों गाड़ी चालक से पूछताछ के बाद दोनों गाड़ी पर एक-एक होमगार्ड जवान को गाड़ी पर बैठाकर थाना जाने को कहा। बताया जाता है कि दोनों गाड़ी को थाना ले जाने के आदेश के कुछ देर बाद मौजूद पुअनि ने बातचीत कर 10 हजार में गाड़ी को छोड़ दिया और राशि का आपस में बंटवारा किया। खाद्यान गाड़ी से वसूली की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद एसपी ने गश्ती में निकले सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। मामले में बीकोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपित सभी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पीयू में मेरिट लिस्ट पर आधारित हो नामांकन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार