वीडियो कॉल से स्वजन की खैरियत पूछेंगे बंदी

जहानाबाद : वैश्रि्वक महामारी कोरोना के कारण जेल में बंदियों से स्वजनों की मुलाकात बंद कर दिया है। अब चाहें तो वीडियो कॉल पर स्वजनों की खैरियत पूछ सकते हैं। इसके लिए जेल प्रशासन ने प्रबंध किया है।

जहानाबाद मंडल कारा में 23 मार्च से मुलाकाती के आने पर प्रतिबंध लगा है। बंदी अपने स्वजनों से मुलाकात करने को बेताब है तो परिवार के लोग भी चिंता में। जेल प्रशासन ने एनपीआइ पोर्टल के जरिए बंदियों को ई-मुलाकात कराए जाने का इंतजाम किया है। गुरुवार से ही इस व्यवस्था की शुरूआत की गई है। अब तक सुधीर कुमार नामक एक बंदी ने अपने परिवार के लोगों से ई-मुलाकात की है। काराधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि मंडल कारा के बंदी अपने स्वजनों से मिलने के लिए बेताब थे। जेल प्रशासन के सामने ई-मुलाकाती की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया था। काराधीक्षक ने बताया कि सबसे पहले एनपीआइ पोर्टल पर न्यू विजिटर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद खुद का और जिस बंदी से मुलाकात करनी है उसका विवरण दर्ज करेंगे। इसके लिए मुलाकाती का मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी का होना भी जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करते समय विजिट मोड में वीडियो कॉन्फ्रेसिग आप्शन को चुनेंगे। रजिस्ट्रेशन करते समय मुलाकाती के मोबाईल नंबर और मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा। इससे मुलाकाती को न्यू विजिटर रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जेल मैनुअल के मुताबिक ई-मेल पर निर्धारित तिथि, समय और लिक उपलब्ध कराया जाएगा। काराधीक्षक ने बताया कि अब तक मात्र सुधीर कुमार नामक एक बंदी को उसके परिजनों से मिलवाकर इसका प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुलाकात के लिए आग्रह पोर्टल पर भेज चुके हैं। अब बंदी अपने स्वजनों से ई-मुलाकात कर सकते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार