बाहर से आए व्यक्तियों की आज नगर में होगी स्क्रीनिग

दरभंगा। जिलाधिकारी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें राज्य के बाहर से यहां आकर रह रहे लोंगो की मेडिकल टीम के द्वारा शुक्रवार को स्क्रीनिग कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला में संदिग्ध लोंगो की तेजी से जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के निदेश पर नगर निगम के सभी वार्डों में राज्य के बाहर से यहां वापस आए हुए लोंगो का शु्क्रवार को एक साथ सर्वेक्षण किया जाएगा। इस सर्वेक्षण में 18 मार्च 2020 के बाद जिला में आए सभी लोगों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें क्वारंटाइन कराया जाएगा। कहा कि इस डोर टू डोर सर्वेक्षण में चार कोटि के लोगों की पहचान की जाएगी। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जो 18 मार्च के बाद विदेश से यात्रा कर लौटे हैं। पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के बाहर से लौटे अप्रवासी मजदूर एवं अन्य लोग जो नगर में रह रहे हैं एवं जो तब्लीगि जमात के संपर्क में रहे हैं, उन पर नजर रखी जा रही है। इन लोगों की ऐहितियात के तौर पर घर-घर जाकर स्क्रीनिग की जाएगी एवं चिकित्सकों के परामर्श पर उनकी जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी जिलेवासियों से अपील किया गया है कि नोवल कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने में शासन-प्रशासन को सहयोग करें। जो व्यक्ति भी संवेदनशील देशों-राज्यों से यहां आए हैं, वे स्वयं निकलकर बाहर आएं और अपनी जांच कराएं। यह उनके खुद के लिए, उनके परिवार के लिए जरूरी होगा। कोरोना को पूर्ण तरीके से हराने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने नगर आयुक्त एवं सभी वार्ड पार्षदों को सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई कराने, संवदेनशील स्थानों से जिला में आए लोगों की नियमित स्क्रीनिग करते रहने को कहा है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि राज्य के बाहर से आकर नगर में रह रहे लोंगो की स्क्रीनिग कराने के लिए टीम गठित कर ली गई है। इस टीम में जीएनएम, टैक्स कलेक्टर, सैनिटेशन इंस्पेक्टर एवं निगम के अन्य कर्मी को शामिल किया गया है। बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर समाहत्र्ता विभूति रंजन चौधरी, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार एवं वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार