चार दिन में चार सौ लोगों की हुई जांच, चार संदिग्ध मरीज मिले

गोपालगंज : थावे के बेदुटोला मे दुबई से लौटे एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। गांव-गांव में आशा कार्यकर्ताओं तथा सेविकाओं के माध्यम से घर-घर जाकर विदेश व दूसरे प्रांतों से घर लौटे लोगों की पहचान की जा रही है। इन लोगों को सदर अस्पताल में लाकर विशेष किट से जांच की जा रही है। अब तक चार दिन में सदर अस्पताल में विदेश तथा बाहर से लौटे चार सौ लोगों की विशेष किट से जांच हो चुकी है। जिसमें से कोरोना के चार संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इन संदिग्ध मरीजों को सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद पिछले पांच दिनों में दिल्ली सहित दूसरे प्रांतों से काफी संख्या में लोग अपने घर लौटै हैं। इसके साथ ही पूरे विश्व में कोरोना महामारी का रूप लेने पर दुबई, कतर सहित विभिन्न देशों से लौटे 670 लोगाों को चिन्हित किया गया है। इन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पहले कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर संदिग्ध मरीज को पटना भेजा जाता था। अब जिले में जांच के लिए विशेष किट उपलब्ध हो गया है। विशेष किट उपलब्ध होने के बाद चार दिन में अब तक विदेश से आने वाले चार सौ लोगों की जांच की जा चुकी है। बुधवार की शाम विशेष किट से जांच करने पर खाड़ी देश से लौटे चार लोगों में कोरोना वायरस का सिम्टम्स मिलने पर उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इन चारों संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे विशेष सुरक्षा कवच में एंबुलेंस से पटना भेजा जाएगा। सीएस ने बताया कि अब तक जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।

दीदी, आपके घर कोई बाहर से तो नहीं आया यह भी पढ़ें
इनसेट
क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगो की प्रतिदिन हो रही जांच
गोपालगंज : शहर से लेकर पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है। एसीएमओ डॉ. पीसी प्रभात ने बताया कि थावे के बेदुटोला में एक युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। विदेश से आए लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रख कर चिकित्सकों की टीम उनकी प्रतिदिन जांच कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार