लॉकडाउन के उल्लघंन में पांच पकड़ाए, जुर्माना

- पांच हजार वसूली गई जुर्माना राशि

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज) : पौआखाली थाने की पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में पांच वाहन चालकों पर परिवहन नियमों के तहत जुर्माना लगाया। इस बाबत थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि वाहन चालकों से पांच हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। जबकि गत माह वाहन जांच के दौरान 47 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गई थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की घोषणा का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान बिना जरूरी काम के बाजार में दुपहिया वाहन लेकर घूमना लॉकडाउन का उल्लंघन है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बेवजह घर से निकल कर सड़कों पर बाइक लेकर घूमते रहते हैं, जिन पर पुलिस सख्ती कर रही है। कोरोना वायरस जैसे महामारी  को देखते हुए सभी व्यक्ति को चाहिए कि लॉकडाउन का पालन करें और अपने-अपने घरों में ही रहे। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आश्रय स्थल को लेकर प्रशासन सतर्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार