शाओमी (Xiaomi) 144 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर कर रही है काम

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) इस समय कई मल्टीपल अपकमिंग प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है। इन प्रॉडक्ट्स में स्मार्टफोन (Xiaomi और Redmi), Mi ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स, एसेसरीज, फिटनेस बैंड जैसे कई प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) के चलते शाओमी पहले ही कई प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने में देरी कर चुका है। अब एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी कई नए प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है, हम आपको यहां इन्ही प्रॉडक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं। शाओमी अपने एक अपकमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। GSMArena की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 144 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है।

शाओमी इस डिवाइस को Xiaomi Mi 10S Pro या Mi CC10 Pro के तहत लॉन्च कर सकता है। यह 144 मेगापिक्सल का सेंसर इससे पहले लॉन्च हुए 108 मेगापिक्सल सेंसर का अपग्रेडिड वेरिएंट होगा। कंपनी पहले ही 108मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। इसमें Mi Note 10 सीरीज के Mi 10 5G, Mi Alpha, Mi CC9 Pro जैसे कई स्मार्टफोन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी ने अपने 144 मेगापिक्सल सेंसर के लिए सैमसंग (Samsung) के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सैमसंग ही ऐसी कंपनी है जो हाई रिजॉल्यूशन सेंसर पर काम कर रही है।
हालांकि शाओमी अपने 144 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा फोन में किस तरह का प्रोसेसर दिया जा सकता है, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कुछ अधिक डिटेल्स सामने आ सकती हैं। इसलिए हमें फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा।

अन्य समाचार