कोरोना वायरस अपडेट: दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया एक कोरोना हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर



दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से बचने और उसे खत्म करने के लिए अब एक नया हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है। यह एक व्हाट्सऐप नंबर है, जो दिल्ली वालों को कोरोना वायरस से जुड़ी सभी ख़बरों के बारे में अपडेट करेगा। इस बीमारी के दौरान काफी सारी ऐसी बातें जो सिर्फ और सिर्फ अफवाह है।
ऐसी अफवाहों से लोगों को बचाने और कोरोना वायरस की सभी सही और सटीक जानकारी लोगों को देने के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने एक नया व्हाट्सऐप नंबर लॉन्च किया है। जिससे इस महामारी से संबंधित सभी विश्वसनीय अपडेट मिलेगी।
दिल्ली सरकार का व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया व्हाट्सऐप नंबर है +91 88000 07722 इस नंबर को सेव करने के बाद व्हाट्सऐप पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद इसमें एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में कोरोना वायरस के बारे में थोड़ी जानकारी और उसके बाद विकल्प होंगे कि आप कोरोना वायरस से संबंधित कौनसी जानकारी जानना चाहते हैं। इस तरह से यूज़र्स कोरोना वायरस के बारे में सभी जानकारियों को जान सकता है।
यह भी - कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार ने लॉन्च किया "Aarogya Setu" App
हालांकि इस सुविधा को फिलहाल दिल्ली सरकार ने सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही इसे हिंदी भाषा में भी लॉन्च किया जाएगा। इस नंबर के जरिए लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए कोरोना वायरस के बारे में सभी सहीं जानकारी मिलती रहेगी, जिससे वो फर्ज़ी ख़बरों से दूर रह पाएंगे।
भारत सरकार का व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि भारत सरकार ने भी ऐसा ही एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर कुछ दिनों पहले लॉन्च किया था। उस नंबर का मकसद भी यही था। भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया नंबर है +91 9013 151515 है। भारत सरकार ने इसे MyGov Corona हेल्पडेस्क के नाम से लॉन्च किया था।
ये सरकार और व्हाट्सऐप के द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक नंबर है, जिसपर सभी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में सभी सही और सटीक जानकारी दी जाएगी। इस नंबर को आप अपने फोन में सेव करें और फिर व्हाट्सऐप में इस नंबर को निकाले।
इन नंबर को निकालने के बाद उसपर Hi या Namaste लिखकर भेजें। इसके बाद आपको उसमें एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि कोरोना वायरस की सभी जानकारी आपको उस नंबर में दी जाएगी। उसके नीचे कुछ ऑप्शन होंगे। इसमें A, B, C, D, E, F जैसे ऑप्शन होंगे। हर ऑप्शन में कोरोना वायरस से जुड़ा एक सवाल है। आपको जिस सवाल का उत्तर जानना है उस ऑप्शन को टाइप करके भेजे।
कोरोना वायरस के डरावने आंकड़े
कोरोना वायरस से अब तक भारत में 2300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 50 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 150 से ज्यादा लोगों को ठीक भी कर लिया गया है। दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंच चुका है जबकि 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है।
source: gizbot.com

अन्य समाचार