नोकिया के स्मार्टफोन्स की बढ़ी हुई कीमते सामने आयी, जानें यहां पूरा विवरण

जयपुर। अन्य ओईएम के नक्शेकदम पर चलते हुए, एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपने फोन की कीमतों में संशोधन किया है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, और इस कर वृद्धि के कारण, स्मार्टफोन विक्रेता अपने फोन की कीमत भी बढ़ा रहे हैं। Nokia 2.3, Nokia 110, Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 105, Nokia 2.2, Nokia 4.2, Nokia 3.2 और Nokia 9 PureView कुछ ऐसे फोन हैं जिनकी कीमतें बढ़ा दी गई हैं। भारत में नोकिया 2.3 कंपनी की साइट पर अब 7,585 रुपये की कीमत पर सूचीबद्ध है।। Nokia 110 की भारत में पहले 1,599 रुपये कीमत थी अब यह 1684 हो गई है। इसी प्रकार नोकिया 6.2 अब 13,168 रुपये में मिलेगा पहले इसकी कीमत 12,499 थी। इसी तरह, भारत में नोकिया 7.2 की कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के 15,499 रूपये से बढ़कर 16,330 रूपये हो गई है। नोकिया 105, नोकिया 2.2, नोकिया 4.2 और नोकिया 3.2 फोन की अब कीमत क्रमश : 1053 रु 6,320 रु, 10,008, और 8,428 रूपये हो गई है। Noki 9 PureView की कीमत 2678 रूपये बढ़ा दिये गये है। पहले इसकी कीमत भारत में 49,999 थी लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 52,677 हो गई है। अन्य ​कीमतों की सूची हम ​नीचे इमेज में दे रहे हैं जिन्हे चैक कर सकते हैं


अन्य समाचार