कर्तव्य के प्रति लापरवाही के मामले में फंसे पांच शिक्षक

- मांगा गया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय भी कर्तव्य के प्रति लापरवाह पांच शिक्षक समेत एक प्रखंड मध्याह्न भोजन पदाधिकारी से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। जिन कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, उसमें सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बलहा के प्रधान राजेश महतो, मध्य विद्यालय बलहा में ही प्रतिनियुक्त शिक्षक दशरथ प्रसाद, अनिल कुमार आनंद, मध्य विद्यालय धोरे कटैया के प्रतिनियुक्त शिक्षक कृष्ण देव निराला, संजय कुमार सज्जन, उर्दू मध्य विद्यालय नुनुपट्टी में प्रतिनियुक्त शिक्षक मु. फखरुद्दीन के अलावा प्रखंड मध्याह्न भोजन पदाधिकारी मनोज कुमार शामिल हैं। पूछे गए स्पष्टीकरण में बीडीओ सुपौल ने कहा है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन सबकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल द्वारा संबंधित विद्यालयों में की गई थी। परंतु उनके द्वारा जब औचक निरीक्षण किया गया तो यह सभी अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। जिसमें मध्य विद्यालय बलहा के प्रधान राजेश महतो के बारे में वहां के स्थानीय मुखिया ने भी बताया कि वह हमेशा अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं। जबकि प्रखंड मध्याह्न भोजन पदाधिकारी पर आरोप है कि 31 मार्च 2020 की रात्रि करीब 1:35 बजे जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद पाया गया। इस तरह आपदा जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्य का निर्वहन इन सबके द्वारा ससमय नहीं किया जा रहा है जो अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। बीडीओ ने आगे कहा है कि पूछे गए स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटा के अंदर साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करें नहीं तो इनके विरुद्ध महामारी बीमारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अब तक सुपौल में कोरोना संक्रमित का एक भी मामला नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार