Huawei Vision Smart TV में पाॅप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जानें

Huawei Vision Smart TV में पाॅप अप कैमरा दिए जाने की बात सामने आयी है। इस टीवी के लाँच की ताऱीख के बारे में जानकारी आयी है कि इसको 8 अप्रैल को लाँच किया जा सकता है। इसको सबसे पहले चीन में लाँच किया जा सकता है। इसकी चीन में कीमत लगभग 1,30,000 रूपये हो सकती है। इस बात को लेकर जानकारी नही आयी है कि इस को भारत में लाँच किया जायेगा या फिर नही किया जायेगा।

इसको सबसे पहले चीन में लाँच किया जा सकता है। इस फोन को 8 अप्रैल को लाँच किया जा सकता है। इस फोन में पाॅप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस में दमदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 65 इंच और 75 इंच वेरिएंट को उतारा जा सकता है।

इस को लेकर चीनी साइट वीबो पर कई तस्वीर सामने आयी है इसकी लेटेस्ट फोटो के अनुसार इसमें पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पिछले साल वाले स्मार्ट टीवी के कैमरा से बड़ा हो सकता है। लेटेस्ट वर्ज़न के हुवावे विज़न स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले पुराने वाले वर्ज़न से बड़ा हो सकता हैं। अब इसकी कीमत की जानकारी सामने नही आयी है।

अन्य समाचार