बनगांव के युवा कर रहें लोगों को जागरूक

सहरसा। कहरा प्रखंड अंतर्गत बनगांव के युवाओं ने फाइट अगेंस्ट कोरोना टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया। युवाओं ने कोरोना वायरस के खतरे की गंभीरता को लेकर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभियान छेड़ा है। युवाओं के द्वारा टोली बनाकर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, तेल, साबून, मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है। रवि रोशन ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसे लेकर गांव में बाहरी लोगों के आने पर पैनी नजर रखी जा रहा है। राजा मिश्रा ने बताया कि वायरस के प्रति जागरूक रहे ग्रामीणों को घरों में रहने के साथ साथ दुकान पर सामान लेते समय भी एक मीटर की दूरी बनाकर रखने और ताश खेलने से मना किया जाता है। मुहिम के सदस्य पवन खान, सदस्य संजय ने बताया जिस समय युवा घर में बैठकर सोशल साइट पर आरोप प्रत्यारोप गेटिग, सेटिग में लगे हुए हैं। उस समय हमलोग सरकारी आदेश को नजर में रखते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। रूपेश, राजेश, शंकर, त्यागी, अभिजीत एवं संजय लोगों को सतर्क कर रहे हैं।

मंटू ने बचाई अजगर की जान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार