हुजूर, घर में खाने के लिए कुछ नहीं है, व्यवस्था कराएं

जिला नियंत्रण कक्ष में छह लोगों ने दर्ज कराई है अपनी शिकायत संवाद सहयोगी, लखीसराय : सदर अस्पताल में शुक्रवार को 72 लोगों की स्क्रीनिग की गई है। इसमें नौ व्यक्ति बुखार से ग्रसित मिले। स्क्रीनिग कराने वालों में अधिकांश अन्य प्रदेश अथवा अन्य शहरों से आने वाले लोग शामिल थे। स्क्रीनिग कराने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक दवा देकर होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर जिला यक्ष्मा केंद्र में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में छह शिकायत दर्ज कराई गई। हलसी प्रखंड अंतर्गत बमुआरा निवासी दीपक पासवान की पत्नी राधा देवी ने कहा कि घर में खाने का एक भी दाना नहीं है। उन्होंने खाना की व्यवस्था कराने की मांग की है। सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सहमालपुर निवासी गुड्डू कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पड़ोस में पश्चिम बंगाल से आकर कुछ लोग रह रहे हैं। हलसी के गोरेलाल महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल से आकर उसके पड़ोस में तीन व्यक्ति रह रहे हैं। मेदनी चौकी के देवघरा निवासी शेखो कुमार ने कहा कि बाहर से आकर उसके गांव में 15 लोग रह रहे हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिग कराकर क्वारंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था करने की मांग की है।

माता सिद्धिदात्री की हुई पूजा, भक्तों ने मांगी कोरोना से मुक्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार