लॉकडाउन में शराब माफिया हो रहे मालामाल

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां सरकारी महकमा संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने में लगा है। वहीं शराब माफिया अभी भी लोगों के घर शराब पहुंचाने में लगे हुए हैं और मालामाल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार शराब के धंधे में लिप्त लोग, जहां कहीं से भी खबर मिलती है। आसानी से उसके पास तक शराब पहुंचा देते हैं। खासकर शाम ढलते ही पहले की भांति शराब कारोबारी अभी भी सक्रिय हो जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार भपटियाही थाना क्षेत्र में कोसी नदी के रास्ते अभी भी शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगाई जा रही है और ऑन डिमांड उसे खपा दिया जा रहा है। क्षेत्र के कई लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे सहित अन्य सड़कों पर पुलिस की नजर रहने के कारण अब शराब माफिया गांव में पगडंडी का सहारा लेकर जगह-जगह पहुंच जा रहे हैं। उधर किशनपुर थाना क्षेत्र में तो शराब कारोबारी के सेहत पर लॉकडाउन के दौरान भी जरा सा असर नहीं हो रहा है। कई लोगों का कहना है कि आखिर इतनी कड़ाई के बाद भी ग्रामीण इलाके तक भारी तादाद में शराब कैसे पहुंच जा रही है। सोचनीय बात है। ऐसे लोगों की माने तो संपूर्ण लॉकडाउन के बीच शराब माफिया मालामाल हो रहे हैं।
अब तक सुपौल में कोरोना संक्रमित का एक भी मामला नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार