दभड़ा में अंधाधुंध फायरिग, पुलिस ने दो खोखा किया बरामद

अररिया। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक दभड़ा के समीप गुरुवार की देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग कर दहशत फैलाया दिया। लॉकडाउन के बीच अचानक हुई फायरिग से ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही ताराबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दो खोखा भी बरामद किया।

इस बावत थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत शिव मंदिर चौक दभड़ा गांव निवासी प्रभुनाथ मिश्र के पुत्र अजित कुमार मिश्र ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन के मुताबिक गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के शिव मंदिर चौक के समीप अजित अपने घर में था। इसी बीच बाहर से उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते घर से बाहर निकलने को कहा जाने लगा। घर से नहीं निकलने पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिग करते हुए कहने लगा कि जल्दी घर से बाहर निकलों नहीं तो पूरे परिवार को गोली मारकर देंगे। फायरिग की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग शोरगुल मचाने लगे। लोगों की हल्ला सुन बदमाश भाग गए। अजित के मुताबिक भागने के क्रम में बदमाशों द्वारा धमकी देने से उन्हें आभास हुआ कि सोनामणि गुदाम ओपी क्षेत्र के पलासमनी गांव निवासी राहुल झा की आवाज है। लेकिन सुबह करीब आठ बजे अजित के मोबाइल पर 7070042499 नंबर से कॉल कर पुन: धमकी दी व रात की घटना का उल्लेख करते हुए पूरे परिवार जान से मारने की धमकी दी गई। मोबाइल कॉल से स्पष्ट हुआ कि राहुल अपने अन्य साथियों के साथ गुरुवार रात गोलियां चलाई। अजित ने यह भी बताया कि जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला। इधर थानेदार राम अयोध्या राम ने बताया कि मामला संदिग्ध है। विभिन्न बिदुओं पर पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। साथ ही आवेदन के मुताबिक कार्रवाई की जाने की बात कही।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार