IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल है इस स्थान पर,जानिए इस बीबारे में

आईपीएल मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाजों मे पहले स्थान पर RCB के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डी विलियर्स है, दोनों के बीच आईपीएल 2016 मे 229 रनों की साझेदारी हुई थी।

दूसरे स्थान पर फिर से विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2015 मे 215 रनों की साझेदारी हुई थी, तीसरे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2011 मे 206 रनों की साझेदारी हुई थी।
चौथे स्थान पर क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी है, दोनों के बीच साल 2012 मे 204 रनों की साझेदारी हुई थी, वही पांचवे स्थान पर डेविड वार्नर और नमन ओझा की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2012 मे 189 रनों की साझेदारी हुई थी।
सातवें स्थान पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2017 मे 184 रनों की साझेदारी हुई थी, आठवे स्थान पर शिखर धवन और केन विलियमसन की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2018 मे 176 रनों की साझेदारी हुई थी और नौवे स्थान हर्षल गिब्स और रोहित शर्मा की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2012 मे 167 रनों की साझेदारी हुई थी, इस बारे मे आपके क्या रॉय है,

अन्य समाचार