स्काइप ने लॉन्च की "मीट नाउ" सर्विस, बिना साइन अप के कर सकेंगे इस्तेमाल

जयपुर। कोरोना के चलते कईं देशों में लॉक डाउन जारी है ऐेसे में लोग ना तो घर से बहार निकल पा रहे हैं ना अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मिल पा रहे हैं। वहीं कर्मचारी दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए अप वॉयस कालिंग और वीडियों कॉलिंग के जरिए अपने परिजनों, दोस्तों से बातें कर रहे हैं। वहीं कंपनिया अपने एमप्लोयर्स से ​वीडियो कॉलिंग के ​जरिए मिटिंग कर रहीं हैं। अमेरिका का जूम इस समय सबसे अधिक इस्तेमाल​ किये जाना वाला ऐप बना गया है। अब स्काप जो स्मार्टफ़ोन से पहले ऑनलाइन वॉइस और वीडियो चैट का केंद्र रहा है ने 'मीट नाउ' सर्विस लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार मीट नाउ के इस्तेमाल से केवल तीन क्लिक के साथ एक फ्री मिटिंग कर सकते हैं। और इसके लिए मेजबान को स्काइप इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप इसकी वेबसाइट से ही प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं - और फिर एक लिंक या शेयर बटन का उपयोग करके लोगों को इंनवाइट कर सकते हैं। यदि आप जिस व्यक्ति को आप आमंत्रित कर रहे हैं, उसके पास Skype है, तो वह सीधे कॉल पर ऐप खोलेगा, और यदि नहीं तो यह क्रोम या एज में काम करने वाले वेब क्लाइंट को खोलेगा। स्काइप को यह कदम क्या वापिस कॉम्पिटशन में ला पायेगा यह देखना दिलचस्प होगा। क्योेंकि इस समय गूगल डुओ, जूम जैसे खिलाड़ी मैदान में पहले से ही मौजूद हैं। बता दें कि कुछ दिनो पहले जूम की सुरक्षा को ​लेकर सलाव उठाये गये थे, एक रिपोर्ट में दावा किया की जूम के माध्यम से हैकर्स आपके विंडोज अकाउंट के लॉगिन डिटेल का हैक कर सकते हैं। और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। हांलाकि ऐसा कोई मामला अभी सामने नहीं आया ​है।

अन्य समाचार