दूसरे जिले में तैनात 50 पुलिसकर्मियों ने जिले में किया योगदान

सिवान । जिले के वैसे जवान जो होली या अन्य मौकों पर अपने घर छुट्टी में आए थे और लॉकडाउन के कारण पुन: ड्यूटी पर नहीं जा सके उन्हें अब गृह जिला में ही नजदीक के थानों में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है। ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या करीब 50 है। पुलिसकर्मियों ने थानों में पहुंच रिपोर्ट भी कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक विपिन नारायण शर्मा ने बताया कि छुट्टी में आए पुलिस कर्मी घर पर हैं वे अपने अपने नजदीक के थाना में योगदान कर रहे हैं और लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना योगदान भी दे रहे हैं। अभी तक गुठनी में छह, दारौंदा में नौ, बड़हरिया में पांच सहित विभिन्न थाना में लगभग 50 पुलिस कर्मियों ने योगदान किया है। सभी की जरूरत के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके।

अस्थाई गबन के मामले में नप का प्रधान सहायक निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार