आइसोलेशन सेंटर का एसडीओ ने किया निरीक्षण

अरवल : कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा संचालित पंचायत स्तरीय आइसोलेशन सेंटर का जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण कर लोगों को उत्साहव‌र्द्धन कर रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय के पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए वहीं रहने का ही निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में हो गया है। इससे बचाव के लिए लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी इस काम में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि वैश्विक महामारी का प्रभाव हमारे जिले में नहीं हो।उन्होंने बाहर से हाल- फिलहाल में गांव आने वाले लोगों को आइसोलेशन केंद्र में ही रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को भी जागरूक होकर बाहर से आ रहे लोगों को पंचायत स्तरीय आइसोलेशन सेंटर में रखने के लिए पहल करने की जरूरत है। अपने परिवार एवं समाज तथा गांव के कल्याण के लिए लोगों को भी पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र में रुककर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की आवश्यकता है।उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार,शहर तेलपा ओपी प्रभारी संजीत सिंह, अवर थानाध्यक्ष देवाकांत सिंह, सरयू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

लॉकडाउन में दूध, खोआ-पनीर वालों की बढ़ी परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार