ICC की टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट और सचिन की वर्ल्ड कप प्लयिंग XI में किसकी टीम है खतरनाक

एक ओर जहाँ सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2019 प्लयिंग XI का ऐलान किया, वहीँ ICC ने भी 12 सदस्यीय टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। आगे बात करते हैं दोनों में से किसी टीम है खतरनाक, जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

ICC ने चुनी 12 सदस्यीय टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट
टीम : रोहित शर्मा , जेसन रॉय ,विलियमसन (कप्तान) ,शाकिब ,रुट , एलेक्स केरी ,फर्गुसन, बेन स्टोक्स ,स्टार्क ,आर्चर ,बुमराह ,बोल्ट।
वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे रोहित शर्मा जिन्होंने 648 रन बनाए वहीँ स्टार्क ने सर्वाधिक 27 विकेट चटकाए। इस साल बांग्लादेश के शाकिब ने सभी को काफी प्रभावित उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया।शाकिब ने 11 विकेट के साथ 606 रन बनाए।
सचिन की विश्वकप एकादश
टीम : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह।
सचिन के बेस्ट प्लेइंग XI में जहाँ धोनी ,बाबर आज़म जैसे शानदार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली, वहीँ ICC ने विराट कोहली को टीम में स्थान नहीं दिया। गौरतलब है की ICC ने पाकिस्तान , दक्षिण अफ्रीका ,वेस्टइंडीज ,श्रीलंका जैसे अच्छी टीम में से किसकी भी खिलाड़ी को 12 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी।
ऐसे में आपके अनुसार किस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था जगह ? दें अपनी राय।

अन्य समाचार