अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्वकप 2020 क्रिकेट के लिए यह है सभी 16 टीमों के टॉप-2 तेज गेंदबाज ..

दोस्तों आपको बता दें कि अक्टूबर में शुरू होने वाला T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप के सभी टीमें तैयारियों में लगी है।ऐसे में आज हम आपको विश्वकप 2020 के लिए सभी 16 टीमों के टॉप-2 तेज गेंदबाज के नाम जान जा रहे हैं!

1-मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
2-मार्क वुड और लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड)
3-कगिसो रबाडा और डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
4-जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (भारत)
5-शाहीन अफरीदी और जुनैद खान (पाकिस्तान)
6-ट्रेंट बोल्ट और टीम साउथी (न्यूजीलैंड)
7-केमर रोच और ओशेन थॉमस (विंडीज)
8-लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल (श्रीलंका)
9-मुस्ताफिजुर रहमान और मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश)
10-दौलत जदरान और हामिद हसन (अफगानिस्तान)
11-गैरी विल्सन, केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड)
12-फ्रेड क्लासेन, सेबस्टियान ब्राट (नीदरलैंड)
13-पपुआ न्यू गिनी:-चाड सोपर, नोजोएना पोकाना
14-एड्रियन नील, अलासदैर इवांस (स्कॉटलैंड)
15-जेजे स्मिट और जान फ्रीलिंक (नामीबिया)
16-मुनीस अंसारी और मोहम्मद नदीम (ओमान)

अन्य समाचार