OnePlus 8 Pro 12 जीबी रैम के साथ गीकबेंच पर आया नजर

लॉन्च से पहले वनप्लस 8 सीरीज़ के एक स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आया है जहां इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। OnePlus 8 सीरीज़ का एक स्मार्टफोन चीनी बेंचमर्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। गीकबेंच पर इस फोन को OnePlus IN2025 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और माना जा रहा है कि यह डिवाईस वनप्लस 8 सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन OnePlus 8 Pro होगा।गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। गीकबेंच पर फोन की कई अन्य डिटेल्स भी सामने आई है. गीकबेंच पर लिस्टिंग के अनुसार OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर का कोडनेम 'kona' लिखा गया है। 'kona' क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 का ही कोडनेम है। बेंचमार्किंग स्कोर में OnePlus IN2025 को सिंगल-कोर में 906 और मल्टी-कोर में 3398 स्कोर दिया गया है।लीक्स की मानें तो डिवाइस में 8GB और 12GB की रैम और 128/256GB की UFS 3.0 स्टोरेज होगी। पावर बैकअप के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी 30W Warp चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगी।साथ ही फोन में 48MP+48MP+8Mp+5MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा।

अन्य समाचार