लॉकडाउन के विरोध में सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ वीडियो, गिरफ्तार

वैशाली। लॉकडाउन के विरोध में एक युवक सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालकर बुरा फंस गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक से गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि इस प्रकार के भड़काऊ वीडियो डालने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इस तरह के पोस्ट डालने के आरोप में वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि एक युवक लॉकडाउन के विरोध में भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को लॉकडाउन के विरोध में भड़का रहा है तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की आइटी सेल सक्रिय हो गई तथा उसे चिन्हित कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुहीन सिंह के पुत्र विकास सिंह उर्फ भोला बाबा के रूप में की गई है। युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सोशल मीडिया पर सकारात्मक जागरूकता की बजाय अज्ञानता, अफवाह या नफरत फैलाने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन में अफवाह तंत्र पर पुलिस की आइटी सेल पैनी नजर रख रही है।
आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार