लोग रहेंगे सावधान तो भाग जाएगा कोरोना

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसामाधो पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत के लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण किया। इस दौरान मुखिया रंजय कुमार ने बताया कि यह पंचायत कोसी तटबंध के अंदर है। इस पंचायत में हर वर्ष बाढ़ आती है, जिससे पंचायत के लोगों को बाढ़ के अलावा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है। इससे बचने के लिए जागरुकता के साथ-साथ अन्य राहत सामग्री की भी जरूरत है। कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को घर में रहना चाहिए। दो-तीन घंटे में हाथ की सफाई के अलावा लोगों से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर रहना अनिवार्य है। कहा कि लोग सावधान रहेंगे तो कोरोना अपने आप भाग जाएगा। उन्होंने लोगों को अन्य देश एवं अन्य राज्यों से आने वाले की जानकारी प्रशासन को देने के अलावा खांसी, बुखार अन्य तरह के तकलीफ होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक भूपेंद्र कुमार यादव, नागेंदु किकर, सुभाष कुमार राउत, सुधांशु कामत, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे।

गैस के लिए एजेंसी पर लोगों की जुटने लगी भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार