कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए होटलों में 270 कमरों की व्यवस्था

वैशाली। वैशाली जिले में कोरोना के संक्रमण से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं। हाजीपुर के 18 होटलों एवं लॉज को चिह्नित किया गया है। इनमें 270 कमरों की व्यवस्था की गई है। इन्हें आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी कमरे सिगल एवं अटैच बाथरूम के साथ हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों में संक्रमण एक-दूसरे में नहीं फैले। फिलहाल बाहर या जिले में क्वारंटाइन सेंटर जो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं, उन सभी को हाजीपुर के फन प्वाइंट रिसॉर्ट में रखा जा रहा है। यहां रखे गए लोगों को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही छोड़ा जाता है। वैशाली की डीएम उदिता सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच में भेजा जाएगा। दिल्ली से की गई है 50 हजार मास्क की खरीदारी

लॉकडाउन के विरोध में सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ वीडियो, गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डीएम ने बताया है कि वैशाली जिले में कोरोना से मुकाबले के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं हो इसके लिए अनुमानित मांग के अनुरूप सामानों की व्यवस्था की जा रही है। जिले को फिलहाल 100 पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर दिल्ली से 50 हजार मास्क की खरीदारी की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर भी मास्क एवं पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। डीएम ने बताया कि जिले की ही फैक्ट्री से सैनिटाइजर की व्यवस्था कर ली गई है। जंदाहा स्थित ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड ने मांग के अनुरूप सैनिटाइजर उपलब्ध कराने को कहा है। डीएम ने बताया कि एंबुलेंस चालक जो संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए लेकर पटना जाते हैं या प्रखंडों से लेकर यहां आते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए 60 रेनकोट की व्यवस्था की गई है। यह पैर से लेकर सिर तक को कवर करता है। वहीं मास्क भी मुहैया कराया गया है। पर्सनल प्रोटेक्शन किट का इस्तेमाल डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी क्रिटिकल मरीजों के इलाज के दौरान करेंगे। यह सिगल यूज किट है। वहीं डीएम ने बताया कि जिले के वैसे निजी अस्पताल जहां वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, उसे भी तैयार रहने को कहा गया है। जिले में सरकारी एवं निजी को मिलाकर 10 वेंटिलेटर उपलब्ध है। हाजीपुर सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में 6 वेंटिलेटर है, जबकि निजी अस्पतालों में 4 वेंटिलेटर उपलब्ध है। सरकार के स्तर पर भी वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार