कुदरा के नटेयां व सकरी में क्वारंटाइन सेंटर तैयार

कोरोना वायरस के मद्देनजर कुदरा प्रखंड के नटेयां व सकरी गांवों में क्वारंटाइन वार्ड तैयार किए गए हैं। इस तरह प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटाइन वार्डों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। दो बेड का क्वारंटाइन वार्ड प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही चालू है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता सिंह व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार ने बताया कि नटेयां गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांच बेड का क्वारंटाइन वार्ड तैयार किया गया है, जबकि सकरी गांव में वहां मौजूद जगदेव मेमोरियल कॉलेज में उतने ही बेड का क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है। जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी के क्वारंटाइन वार्ड में एक चिकित्सक, दो एएनएम व एक स्वास्थ्य प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नटेयां के क्वारंटाइन वार्ड में एक चिकित्सक व दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी क्वारंटाइन वार्ड में ऑक्सीजन व अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नटेयां गांव में मौजूद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वारंटाइन वार्ड बनाने का पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्णय लिया गया था। लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मौजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वार्ड के निर्माण का फैसला लिया। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नटेयां गांव का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी है। गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन वार्ड को चालू रखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भविष्य में क्वारंटाइन वार्ड का निर्माण किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार