लॉकडाउन में घर के अंदर ही रहना बेहतर

औरंगाबाद। प्रखंड क्षेत्र में युवा क्लब द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर घरों में रहने और शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा ला रहा है। गांव, गली एवं मोहल्ले की सफाई करने की अपील की जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड परिषद के सचिव अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ने बताया कि प्रखंड के गोपालपुर गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। इसमें आदर्श युवा क्लब एवं विवेकानंद युवा क्लब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गोल घेरा बनाकर तख्ती के साथ लोगो को संदेश दिया गया कि आप डरे नहीं बल्कि कोरोना से लड़े। लॉकडाउन का पालन करें। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। महिलाओं को हाथ धुलाई करा जागरूक किया गया। परिषद के अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि लड्डू सिंह, श्रद्धा शिवांगी, पप्पु कुमार, सुनील कुमार, सोहन मिश्रा, नवनीत कुमार, कपिल सिंह उपस्थित रहे।

छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार