टी-20 वर्ल्ड कप में सभी 8 टीमो में से कौनसी टीम है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, देखें

नमस्कार दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि इस साल अक्टूबर माह में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर 2020 को खेला जाएगा। आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आइये जानते है 8 टीमो के सभावित खिलाड़ी।

1.इंग्लैंड की सभावित टीम
इयान मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट आदिल राशिद , बेन स्टोक्स , जेम्स विंस , डेविड विली, मोइन अली, लियाम प्लेंकट, मार्क वुड।
2.भारत की सभावित टीम
पृथ्वी शो,शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान),रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव,रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
3.न्यूजीलैंड की संभावित टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, बीजे वेटलिंग।
4.दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम
फाफ डू प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), एडम मर्क्रम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, विलम मुलडर, एंडिल फेहेलुकवेओ, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुंगी नगिडी, डेल स्टेन।
5.पाकिस्तान की संभावित टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सौहेल, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी
6.ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम
एरोन फिंच, क्रिस लिन, ग्लेन मेक्सवेल, डेविड वार्नर, मेथ्यु वेड, डार्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, हेजलवुड।
7.बांग्लादेश की संभावित टीम
तमीम इकबाल, लिटोन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मुशरफी मुर्तजा (कैप्टन), मोसदेक हुसैन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
8.श्रीलंका की संभावित टीम
उपुल थरंगा, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), निरोशन दिकवेला, तिशारा परेरा, शेहन जयसूर्या, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, लक्षण संदकन, लहिरू कुमारा

अन्य समाचार